देश अंतर्गत सैर को पर्यटकों का बडा प्रतिसाद
राज्य में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में होती है ज्यादा सैर
मुंबई/दि.25 – लॉकडाउन के चलते बीते वर्ष पर्यटन के दोनों मौसम पूरी तरह से हाथ से निकल गये. अब धीरे-धीरे पर्यटकों का प्रतिसाद बढने लगा है. ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां बिताने के लिए पर्यटन विभाग की कंपनियों के पास पंजीयन करने की प्रक्रिया शुरू की है. हाल की स्थिति में देश अंतर्गत सैरसपाटे पर ज्यादा रूझान देखने को मिल रहा है. यहां बता दें कि, लॉकडाउन में ढिल मिलने के बाद शहर के नजदिक पर्यटन में अब धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है. दीपावली व क्रिसमस की छुट्टियों में घुमने का प्लॅनिंग तैयार कर लोगों ने बाहर निकलना शुरू किया है. पर्यटन कंपनियों के माध्यम से योजनाबध्द सैरसपाटे का प्लान बनाकर बाहर निकलने का प्रमाण अब बढ गया है. बाहरी राज्यों के दूर-दूर के पर्यटन स्थलों को भेट देने का नियोजन पर्यटकों ने शुरू किया है. अप्रैल से मई के दरम्यान सैर करने के लिए नागरिकों ने पंजीयन शुरू किया है. अगले छह माह में 67 फीसदी नागरिक सैर सपाटे के लिए उत्सूक नजर आने की बात सर्वेक्षण में सामने आयी है. बीते कई दिनोें से कोरोना मरीजों के आंकडे बढने और फिर से लॉकडाउन की चर्चा से ग्रीष्मकालीन छुटिट्यों के प्लान पर कोई भी परिणाम नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन आगे क्या होगा, यह डर भी पर्यटन कंपनियों को सता रहा है. देश अंतर्गत यातायात शुरू हो चुका है. हालांकि विदेशी यातायात अभी भी पूर्व स्थिति में नहीं पहुंचा है. अनेक देशों में विदेशी नागरिकों पर बंदी है. भारत से होनेवाली अंतरराष्ट्रीय उडाने भी काफी गिनी-चुनी है. इसलिए हाल की घडी में देश अंतर्गत पर्यटन पर ही कंपनियों व पर्यटकों का ज्यादा ध्यान है. इसमें भी अलग-अलग स्थल, कू्रझ को लेकर पर्यटकों में उत्सूकता देखने को मिल रही है. विदेशी स्थलों में दुबई, मालदीव और इजिप्त के लिए पंजीयन किये जाने की जानकारी थॉमस कुक इंडिया के अध्यक्ष राजीव काले ने दी है.
-
जंगल क्षेत्र में घुमने का प्लान बढा
प्रतिवर्ष अप्रैल, मई माह की अवधि में जंगल क्षेत्र में घुमने का प्लान रहता है. बीते वर्ष का मौसम पूरी तरह से डूब गया. जिसके चलते इस वर्ष व्याघ्र दर्शन के लिए पर्यटक उत्सूक नजर आ रहे है. हाल की घडी में जंगल सफारी के लिए ऑनलाईन पंजीयन किया गया है. अनेक स्थलों पर सफारी पूरी क्षमता से भरते हुए दिखाई दे रही है.