टूर्स एण्ड ट्रैव्हल्स के नाम पर रेल टिकिट की कालाबाजारी
मोबाइल में मिला टिकिट का डॉटा, एक गिरफ्तार
प्रतिनिधि/दि.२१
नागपुर-शहर में टूर्स एण्ड ट्रैव्हल्स के नाम पर रेल टिकिट की खुले आम कालाबाजारी करने का मामला सामने आया हैे. जिसमें आरपीएस में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उक्त व्यक्ति के पास से जब्त मोबाइल में ३४ हजार ८५० रूपये के पुराने टिकिटों का डॉटा मिला है. उक्त आरोपी पर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पांडे के मार्गदर्शन में की गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएस ने धंतोली पुलिस की मदद से वर्धा रोड स्थित टूर्स एण्ड ट्रैव्हल्स के ऑफिस पर छापा मारा. आरोपी दिनेश रमेश पाल (४०) निवासी वर्धा रोड टिकिट कालाबाजारी के बारे में पूछताछ की. जब आरोपी ने कोई जानकारी नहीं दी. तब पुलिस ने उसे आरपीएफ थाने में पहुंचाया. वहां उसके मोबाइल से कम्प्यूटर एक्सपर्ट की मदद से डॉटा निकालने पर ३१ रेल टिकिट की कालाबाजारी करने के बात सामने आयी है. आरोपी के पास आई आर सी टीसी का लायसेंस भी नहीं है. आरोपी ने खुद एक टिकिट पर २०० से३०० रूपये कमीशन लेने की बात स्वीकार की.