महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आज रात तक शुरु हो जाएगा ट्रैक : डीसीएम बोंगु

पवन एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

* 3 यात्री घायल, 11 ट्रेनें रद्द, 10 का मार्ग बदला
* नासिक के पास घटी दुर्घटना
नासिक/दि.4- मुंबई से बिहार के दरभंगा की ओर दौड रही पवन एक्सप्रेस रविवार को नासिक रोड मार्ग पर बेपटरी हो गई. ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गये. इस दुर्घटना में प्राणहानी तो नहीं हुई लेकिन रेल की पटरी उखड जाने से सोमवार की दिन भर यह डाउन ट्रैक बंद रखा गया था. 10 टे्रनों का मार्ग बदलकर 11 ट्रेनें रद्द करने का फैसला रेल्वे विभाग को लेना पडा. सोमवार की रात तक यह ट्रैक सुधार लिया जाएगा, ऐसी जानकारी भुसावल रेल्वे विभाग के डीसीएम अरुण बोंगु ने दै. अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, इस हादसे में केवल तीन यात्री घायल हुए. इनमें से दो को मामूली चोटे आयी थी और एक के पैर में गंभीर चोटे है. इस हादसे के बाद प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरु किया. घायलों को अस्पताल पहुंचाकर बाधित रेल्वे ट्रैक सुधारने का काम शुरु किया गया. खबर लिखे जाने तक संबंधित रेल्वे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी था.
पवन एक्सप्रेस को हुए हादसे के बाद संबंधित डाउन ट्रैक पर की यातायात को अन्य ट्रैक पर शिफ्ट किया गया. वहीं तपोवन, विदर्भ एक्सप्रेस, शॉर्ट टर्मिनेट, अंबा नगरी एक्सप्रेस समेत 11 ट्रेनें सोमवार के लिए रद्द कर दी गई है. नासिक के देवाली कैम्प के पास मुंबई डाउन ट्रैक पर यह हादसा तब हुआ जब पवन एक्सप्रेस नासिक रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई थी. स्टेशन के थोडी ही दूरी पर वह इस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे से संबंधित रेल्वे ट्रैक पर का रेल्वे यातायात बाधित हो गया था.

Related Articles

Back to top button