महाराष्ट्र

व्यापारिक प्रतिष्ठान मराठी साइन बोर्ड नियम का करें पालन

बीएमसी का निर्देश

मुंबई./दि.7 बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को शहर की सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से मराठी में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखे साइन बोर्ड लगाने को कहा है. चुनावी वर्ष में यह निर्देश जारी करते हुए शिवसेना शासित नगर निकाय ने यह भी कहा कि शराब के ठेके या बारमहान शख्सियतों या ऐतिहासिक किलो के नाम नहीं लिखे. यदि किसी दुकान या व्यापारिक प्रतिष्ठान के साइन बोर्ड एक से अधिक लिपि में लिखे हो तो मराठी में नाम बड़े अक्षरों में होने चाहिए.
बीएमसी ने निर्देश में यह भी कहा कि संशोधित महाराष्ट्र दुकान एवं प्रतिष्ठान (नियोजन एवं सेवा शर्तें) अधिनियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button