महाराष्ट्रमुख्य समाचार

रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश : पायलट की मौत

एक घायल

भोपाल दि. ६– मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ४०० किलोमीटर दूरी पर रीवा में गुुरुवार की रात ११.३० बजे के करीब बड़ा विमान हादसा हुआ है. चोरहट्टा एयरस्ट्रीप से तीन किलोमीटर की दूरी पर यह ट्रेनी विमान मंदिर की गुंबद से टकराकर क्रैश हो गया, ऐसा चोरहट्टा पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी जे.पी.पटेल ने बताया. इस हादसे में कैप्टन विशाल यादव (३०) की मौत हो गई है, जबकि ट्रेनी पायलट अंशुल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया है.उन्हें संजय गांधी वैद्यकिय महाविद्यालय अस्पताल में दाखिल कियाहै. रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने घटनास्थल पर पहुंचे थे. यह हादसे कैसे हुआ, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है, ऐसा जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने बताया.

Back to top button