महाराष्ट्र

कामगार परिजनों को प्रशिक्षण

40 हजार लोगों को अवसर, कामगार कल्याण मंडल का उपक्रम

मुंबई/दि.5 – राज्यभर के कामगारों के परिजनों को अब कौशल्य विकास का अवसर मिलने वाला है. महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल युनिसेफ के सहयोग से महाकल्याण कौशल्य विकास कार्यक्रम चलाये जाने के साथ ही इसके अंतर्गत वर्षभर में 40 हजार कामगार व उनके परिजनों को निःशुल्क कौशल्य विकास प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है.
महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल व महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगार कल्याणकारी मंडल में पंजीकृत कामगार व उनके परिजन इसका लाभ ले सकेंगे. इसके लिए public.mlwb.in संकेतस्थल पर उपलब्ध नमूने के गुगल फॉर्म भरना आवश्यक है. प्रशिक्षणार्थी के लिए शैक्षणिक पात्रता 8 वीं उत्तीर्ण से पदवीधर है. यह प्रशिक्षण वर्ग ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से लिये जाने के साथ ही अभ्यासक्रमनिहाय उसकी कालावधि 15 दिन से 1 वर्ष है.
एसी-रेफ्रिजरेटर, असिस्टंट ब्यूटी थेरपिस्ट,ऑटोमोबाईल बिक्री, बँकिंग एंड इन्शुरन्स कस्टमर रिलेशन एंड सेल्स अ‍ॅण्ड्रॉईड अ‍ॅप डेवलपर, रिटेल सेल्स, बी.पी.ओ., फ्रंट ऑफीस असिस्टंट, आय.टी. कोर्सेस, हॉस्पिटॅलिटी, असिस्टंट इलेक्ट्रिशियन, फॅशन डिझायनिंग एंड ड्रेस मेकिंग, जनरल ड्युटी असिस्टंट आदि अभ्यासक्रमोें का इसमें समावेश है.

  • प्रवेश के लिए मंडल ने कामगारों को दिए गए लेबर आयडेंटिटी नंबर या महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण कार्य कामगार कल्याणकारी मंडल का पंजीयन क्रमांक, आधार कार्ड, पॅन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली बिल, गुणपत्रक या शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं समीप के कामगार कल्याण केंद्र का वार्षिक चंदा भरने की रसीद आदि कागज पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button