मोर्शी उपजिला अस्पताल में प्रशिक्षण कार्यशाला
राष्ट्रीय सिकलसेल बीमारी निर्मुलन मिशन के तहत आयोजन

अमरावती/दि.27-राष्ट्रीय सिकलसेल बीमारी निर्मुलन मिशन अंतर्गत उपजिला अस्पताल मोर्शी में वैद्यकिय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोद्दार के मार्गदर्शन में कार्यशाला ली गई. इस कार्यशाला में जनसामान्य को सिकलसेल बीमारी की जानकारी, लक्षण, निदान, उपचार, गलत भ्रांतियां टालने के लिए की जाने वाली उपाय योजना, जनजागृति व समुपदेशन कर्मचारियों के माध्यम से होने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई थी. इसमें उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधिकारी डॉ. मोहम्मद शारीक, डॉ. संगीता जैन व आशीष पाटील ने जानकारी दी. इस कार्यशाला में विनय शेलूरे, हरीश निंभोरकर, श्रीकांत गोहाड, रितेश कुकडे, सुजित वानखडे, प्रवीण पावडे, चेतन देशमुख, गौरव हरले, नागोराव खडसे, तथा अधिपरिचारिका जावरकर, अंबाडकर, धोटे, स्वाती पाटील, प्रतीक्षा पाचारे, सहित कविता इंगोले, विशाखा ब्राह्मणे, कांचन राऊत, सुवर्णा श्रीराव, तेजस्विनी डाफे, वृषाली भगत, स्वाती बुरंगे, पुष्पा पंधरे, जयश्री मोरे, सुजाता पांडे, राष्ट्रपाल शंभरकर, वसीम भाऊ, भीमराव चव्हाण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.