* आज से खाते में पैसे जमा होंगे
मुंबई/ दि. 25– मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना बाबत एक बडी अपडेट सामने आयी है. दिसंबर माह का हफ्ता कब जमा होगा इस बाबत चर्चा पिछले कुछ दिनों से शुरू है. दिसंबर माह की किश्त देने की प्रक्रिया आज से श्ाुरू किए जाने की जानकारी सामने आयी है. कुछ दिन पूर्व ही अधिवेशन ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने किश्त जल्द जमा किए जाने की जानकारी दी थी.
विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के पैसों में बढोतरी कर 2100 रूपए किए जाने की जानकारी दी गई थी. अब छठवी किश्त 2100 रूपए आयेगी या 1500 रूपए आयेगी. इस बाबत चर्चा शुरू थी. अब छठवी किश्त 1500 रूपए के मुताबिक ही आयेगी, ऐसा कहा जा रहा है. जुलाई से नवंबर तक 1500 रूपए के मुताबिक 7500 रूपए महिलाओं के खाते में जमा किए गये थे. अब आज से दिसंबर माह की किश्त जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. नागपुर के अधिवेशन में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने इस माह की किश्त 1500 रूपए के मुताबिक ही जमा होने की जानकारी दी थी. इस माह में दो चरणों में महिलाओं को पैसे मिलनेवाले है. पहले चरण में 2 करोड 35 लाख महिलाओं को 1500 रूपए के मुताबिक पैसे जमा होनेवाले हैं. जबकि चुनाव के पूर्व आए 25 लाख नये आवेदनों की स्क्रुटिनी शुरू है. वह पूर्ण होने के बाद इन महिलाओं की किश्त जमा होगी.