अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श हाईस्कूल में परिवहन समिति की हुई सभा

नियमों का पालन करने संबंधी दी गई जानकारी

दर्यापुर/दि.22-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित आदर्श हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय में हाल ही में परिवहन समिति की सभा हुई. सभा की अध्यक्षता स्कूल के मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने की. इस अवसर पर समिति के सदस्य तथा मोटर वाहन निरीक्षक अमरावती आर. एस. सरकटे, शाला निरीक्षक विनायकराव गावंडे, उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, वाहन चालक प्रतिनिधी संतोष ठाकरे व वैन चालक उपस्थिति थे.
सर्वप्रथम समिति के सचिव अनिल भारसाकले ने पिछली सभा की रिपोर्ट प्रस्तुत की. तथा छात्रों को लाने-ले जाने संदर्भ में मोटर वाहन निरीक्षक आर.एस. सरकटे ने वाहन चालकों को कई सूचनाएं दी. तथा सभी नियमों का पालन करने संबंधी सूचित किया. सभा के अध्यक्ष तथा मुख्याध्यापक ने छात्रों को शाला समय में पहुंचाने और लेकर जाने की सूचना दी. सभा दौरान वैन चालकों ने पार्किंग संबंधी आने वाली दिक्कतें रखी. जिस पर उपाय निकालने का आश्वासन मुख्याध्यापक ने दिया. सभा के अंत में समिति सचिव अनिल भारसाकले ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Back to top button