तटकरे राकांपा के खजांची

मुंबई दि.13– सांसद सुनील तटकरे को राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पार्टी का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया है. शनिवार को ही पवार ने पार्टी में दो कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले और प्रफुल पटेल की नियुक्ति की थी. जीतेंद्र आव्हाड का विविध राज्यों का प्रभारी बनाया था. उल्लेखनीय है कि तटकरे प्रदेशाध्यक्ष रह चुके हैं. उसी प्रकार राष्ट्रीय महासचिव के रुप में भी कार्य कर चुके हैं. फिलहाल कोकण के रायगढ से सांसद हैं. उन्हें कोष की जिम्मेदारी देकर शरद पवार ने उन पर अपना बडा विश्वास प्रकट किया है.

Back to top button