2 अगस्त से खुलेंगे आदिवासी आश्रम
मुंबई/दि.28 – प्रदेश के कोविड मुक्त आदिवासी क्षेत्रों में अनुदानित आश्रम स्कूल और एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों की 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं 2 अगस्त से शुरु होंगी. इसे लेकर आदिवासी विकास विभाग कोरोना टीका लगवाने में लेटलतीफी करने वाले आश्रम स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों पर सख्त हो गया है.
विभाग ने 26 जुलाई को इस संबंध में शासनादेश जारी किया है. इससे 15 दिन के भीतर जिन शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने कोरोनारोधी टीके की एक भी डोज नहीं लगवाई, उंहें बिना वेतन के छुट्टी पर भेजा जाएगा. ऐसे शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को टीका लगवाने का प्रमाणपत्र पेश करने के बाद ही स्कूल में सेवाएं देने की अनुमति होगी. टीकाकरण के लिए संबंधित परियोजना अधिकारी को जिलाधिकारी और जिला स्वास्थ्य अधिकारियों से समनवय स्थापित कर वैक्सीन उपलब्ध करानी होगी. शासनादेश के मुताबिक जिन गांवों में पिछले एक महिने से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला, वहां ग्राम पंचायतों को अभिभावकों से चर्चा के बाद आश्रम स्कूल खोलने के लिए प्रस्ताव पारित करना होगा.