आदिवासी किसान उईके करेंगे भूख हडताल

उपेक्षित समाज महासंघ की प्रेसवार्ता

* जमीन के मालकी हक एवं गायरान पट्टे मांगे
अमरावती/ दि. 12– उपेक्षित समाज महासंघ ने आदिवासी लोगों को जीवन यापन के आधार हेतु वन जमीन का मालीकाना हक एवं पडित गायरान जमीन के पट्टे देेने की मांग उठाई है. आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कल 13 मई से धारणी के उपविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने लक्ष्मण उईके द्बारा सहपरिवार आमरण अनशन किए जाने का ऐलान भी किया गया.
प्रेसवार्ता में आरोप किया गया दिदम्दा में 16 जून 1980 को आदिवासी मंगलू मांसू उईके को शेत सर्वे नं. 71 क मालकी हक से बहने के लिए दिया था. मंगलू के बाद उनका बेटा लक्ष्मण यह खेती संभाल रहा था. 2014 में कांडली अचलपुर के प्रमोद अंबादास मोरस्कर को उक्त खेत सौंप दिया गया. जिसके विरोध में लक्ष्मण उईके ने शासन प्रशासन के पास चक्कर कांटे. किंतु पिछले 7-8 वर्षो में कई निवेदन और अनुरोध के बावजूद खेत नहीं लौटाया गया है. गत 10 मार्च को भी लक्ष्मण उईके ने जिलाधीश से गुहार लगाई थी. अब कल 13 मई से वह भूख हडताल पर सह परिवार बैठ रहे हैं. पत्रकार परिषद में प्रा. श्रीकृष्ण बनसोड, श्रीकृष्ण माहोरे, सुभाष गोहत्रे, सुभाष खंडारे, ज्ञानेश्वर फुले, अनारसिंह रावत, दशरथ परते आदि मौजूद थे.

 

Back to top button