अमरावतीमहाराष्ट्र

स्व. मेघनाथ अरोरा की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

संत कंवरराम विद्यालय में हुआ कार्यक्रम

अमरावती /दि.1– स्थानीय दस्तूर नगर चौक स्थित संत कंवरराम एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित संत कंवरराम विद्यालय में 28 फरवरी को संस्था के भूतपूर्व महासचिव स्व. मेघनाथजी अरोरा इनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
शाला की मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्रजी तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पोपली, महासचिव सुरेंद्र खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा, कार्यकारिणी सदस्य बबन कापडी, सदस्य राजेश बुलानी, विजय तरडेजा, महेंद्र मेहता आदि उपस्थित थे. संस्था के पदाधिकारी तथा शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों द्वारा स्व. मेघनाथ अरोरा की प्रतिमा का पूजन कर मौन श्रद्धांजली अर्पित की गई. इस अवसर पर शाला की मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी ने स्व. मेघनाथ अरोरा के शाला के प्रती समर्पण भाव से किये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए शाला के विकास हेतु उनके हर सपने को वास्तव में साकार करने के लिए हम सभी कटीबद्ध होने की बात कही. साथ ही संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पोपली, समाज कल्याण सचिव गिरीश अरोरा ने मेघनाथजी अरोरा के साथ बीताये हुए सुनहरे पलों से जुड़ी यादों को उजागर किया. कार्यक्रम का सूत्र संचालन सतिश सोनोने ने किया. कार्यक्रम में संत कंवरराम विद्यालय के तथा द्वारकानाथ अरोरा इंग्लिश प्रायमरी स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button