अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत तिरंगा रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती/दि.15-भारतीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत महाविद्यालय राजापेठ परिसर में तिरंगा रैली व पथनाट्य का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. आराधना वैद्य ने की व उपस्थित विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि देशभक्ति की भावना सभी में रहनी चाहिए. सभी मिलकर राष्ट्रीय एकता का निर्माण करें. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुमेध वरघट, महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. वैशाली बिजवे उपस्थित थे.
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत निकाली गई रैली में डॉ. दीपलक्ष्मी कुलकर्णी, डॉ. संगीता देशमुख, डॉ. संगीता कुलकर्णी, डॉ. मीता कांबले, डॉ. स्नेहा जोशी, प्रा. ऋषभ डहाके सहित विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभाग लिया. तिरंगा रैली अंतर्गत जनजागृति व पथनाट्य द्बारा भारत का गौरवशाली इतिहास संस्कृति की सविस्तार जानकारी दी गर्ई. कार्यक्रम को सफल बनाने प्रणव बाबूलकर, प्रांजली हनुवते, आर्यन मेश्राम, ओम, यशवंत वीटी वाले, हेमंत लोणारे, महेश कुरवाडे, प्रथमेश मेश्राम तथा स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button