महाराष्ट्र

११ वीं प्रवेश प्रक्रिया में शुल्क को लेकर गडबडी

छात्र व अभिभावकों में मच रही भागदौड

हिं.स./दि.३
मुंबई – कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन पद्धति से पूरी होगी. लेकिन यह प्रक्रिया पूरी करते समय छात्रों को अनेक बाधाओं का सामना करना पड रहा है. प्रवेश प्रक्रिया शुल्क ऑनलाइन भरने के बाद छात्रों को पैसे ट्रांसपर होने का संदेश प्राप्त हो रहा है. फिर भी वेबसाइट में पैसे नहीं भरे जाने की जानकारी मिल रही है. जिससे छात्रों और अभिभावकों में भाग दौड मच रही है. वहीं विविध प्रकार के संमत्ती पत्र के लिए छात्रों को कोरोना काल में सायबर कैफे की राह पकडनी पड रही है. ११ वीं प्रवेश प्रक्रिया को लेकर बीते शनिवार को शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने उद्घाटन किया. इसके बाद छात्रों द्वारा आवेदन भरना शुरु करने के बाद वेबसाइट क्रैश हुई थी. कुछ समय बाद यह प्रक्रिया शुुरु हुई लेकिन प्रक्रिया शुरु होने की गति काफी धीमी थी. इसलिए छात्रों को आवेदन करने के लिए ४ से ६ घंटे खर्च करने पडे. इतना समय खर्च कर आवेदन पूरा भरने के बाद २२५ रुपए प्रवेश प्रक्रिया शुल्क आवेदन भरा गया. अधिकांश छात्रों के बैंक खाते से पैसे भी कट गए . लेकिन वेबसाइट पर पैसे जमा नहीं होने की बात साफ दिखायी दे रही थी. ऐसे में छात्रों व अभिभावकों की चिंता बढ गई. ऑनलाइन पेमेंट को लेकर शिकायत निपटारे के लिए कोई भी हेल्प लाइन अथवा विशेष कक्ष नहीं रहने से पालक व छात्रों को परेशान होना पडा. इस प्रक्रिया में छात्रों को दस्तावेज भी ऑनलाइन प्रस्तुत करने है लेकिन सर्ववर पर बोझ बढ रहा है.

शुल्क कटौती होने पर वह सरकार के पास जमा नहीं होने पर छात्रों को लौटा दिया जाएगा. कुछ पालकों ने शुल्क भरा नहीं जाने से दूसरी बार पैसे भरे है. उन अभिभावकों को अतिरिक्त पैसे लौटाए जाएगें.
-राजेंद्र अहिरे, शिक्षा उपसंचालक मुंबई

Back to top button