महाराष्ट्र

प्रेमिका के अत्याचार से त्रस्त प्रेमी ने की आत्महत्या

हुडकेश्वर पुलिस ने 27 वर्षीय युवती पर किया मामला दर्ज

नागपुर /दि. 20– प्रेमिका के अत्याचार से त्रस्त एक 31 वर्षीय विवाहित प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में हुडकेश्वर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक युवक का नाम विठ्ठलवाडी निवासी आकाश अमर गोईकर है.
जानकारी के मुताबिक आकाश पारशिवानी के आईटीआई में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था. संबंधित युवती मनीषनगर में नीजि दुकान में काम करती है. 29 मई 2019 को आकाश का विवाह हो गया. उसे एक साल की बेटी है. अगस्त 2021 में आकाश की युवती के साथ पहचान हुई. दोनों में प्रेमसंबंध निर्माण हुए. यह जानकारी आकाश की मां और रिश्तेदारो को मिलते ही उन्होंने युवती के घर पहुंचकर उसे समझाया. लेकिन उसने संबंध समाप्त करने से इंकार कर दिया. पश्चात उसने आकाश को परेशान करना शुरु कर दिया. साथ ही संबंध समाप्त करने पर बदनामी करने की धमकी भी दी. इस कारण आकाश तनाव में आ गया. नवंबर 2023 में युवती का अन्य एक युवक के साथ रिश्ता तय हो गया. इसके बावजूद उसने प्रेमसंबंध तोडने से इंकार कर दिया. दिसंबर माह में बेटी का जन्मदिन रहने आकाश और उसकी पत्नी बेटी साथ खरीदी के लिए गए तब युवती ने आकाश के मोबाईल पर संपर्क किया. उससे विवाद कर गालीगलौच की और घर बर्बाद करने का आरोप किया. इस घटना के बाद आकाश की पत्नी बेटी के साथ मायके चली गई. आकाश तनाव में रहने लगा. 15 मार्च की रात 10.30 बजे आकाश घर पहुंचा और अपने कमरे में गया, जहां उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 16 मार्च को सुबह 9 बजे यह घटना उजागर हुई. हुडकेश्वर पुलिस ने आकाश द्वारा लिखी गई चिठ्ठी जब्त कर ली. युवती यह मेरा फायदा उठा रही है. आर्थिक अत्याचार कर रही है, इस कारण मै आत्महत्या कर रहा हूं. युवती को सजा हो, ऐसा चिठ्ठी में लिखा है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है. चिठ्ठी के आधार पर पुलिस ने युवती के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है.

Back to top button