ट्रक ने दो बाईक को उडाया, एक ही परिवार के तीन की मौत

दो घायल, चंद्रपुर जिले के राजूरा ग्राम के पास की घटना

चंद्रपुर /दि.14– तेज रफ्तार से दौड रहे ट्रक ने दुपहिया को उडा दिया. इस दुर्घटना में एक परिवार के तीन लोगो की घटना स्थल पर मृत्यू हो गई. यह घटना राजूरा शहर से सटकर धोपटाला पेट्रोल पंप के पास रविवार की रात 8 बजे के दौरान घटी. इस ट्रक ने और एक दुपहिया को उडा दिया. जिसमें दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना में मृतको के नाम धोपटाला ग्राम निवासी निलेश वैद्य (32), रूपाली वैद्य (26) और मधु वैद्य (3) है . जबकि दुसरी दुर्घटना में घायलो के नाम रामपुर निवासी प्रसाद टगराफ (40) और प्रज्ञा टगराफ (33) है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नागरिको की भीड जमा हो गई थी. नागरिको ने ट्रक चालक को पकडकर पुलिस के हवाले किया.
धोपटाला के गुरूदेव नगर निवासी निलेश वैद्य सुबह पत्नी और बेटी से बाहर गांव गए हुए थे. शाम के समय घर लौट रहे थे. तब घर से एक किलोमीटर दूरी पर पेट्रोल पंप के पास राजूरा की तरफ से सास्ती की तरफ जा रहे ट्रक ने दुपहिया को उडा दिया. इस दुर्घटना में दुपहिया वाहन चकनाचूर हो गया. और तीनो की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. जबकि दो अन्य घायलो को चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Back to top button