बुलढाणामहाराष्ट्र

समृद्धि पर ट्रक चालक को आई झपकी, हुई मृत्यु

मेहकर थाना क्षेत्र की घटना

मलकापुर पांग्रा/दि. 20– समृद्धि महामार्ग के नागपुर कॉरीडोर के चैनल क्रमांक 295.2 के पास हुई भीषण दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना मेहकर थाना क्षेत्र में घटित हुई. रविवार को सुबह 5.30 बजे के दौरान पालघर से नागपुर की तरफ जानेवाले ट्रक चालक को झपकी आने से ट्रक सामने जा रहे सीजी 04-एमएफ-6242 क्रमांक के ट्रक से टकरा गया. इस दुर्घटना में आयशर चालक अमितकुमार यादव की वाहन के स्टेअरिंग में फंसने से मृत्यु हो गई. पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया.

* तीन दिनों में तीन दुर्घटना
तीन दिनों में समृद्धि महामार्ग पर बुलढाणा जिले में तीन दुर्घटना हुई है. इसमें कुल 6 लोग घायल हुए है और दो लोगों की मृत्यु हुई है.

Back to top button