स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 12 छात्र घायल
अकोला शहर के बालापुर-वाडेगांव रोड की घटना

अकोला /दि.27- बालापुर-वाडेगांव रोड पर बुधवार को दोपहर में भीषण हादसा हुआ. ईट से भरे ट्रक चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 12 छात्र घायल हो गये. भाग्यवश किसी को गंभीर चोटे नहीं आयी. इस घटना से संतप्त हुए अभिभावक और नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को दोपहर में बालापुर-वाडेगांव मार्ग पर ईट से भरे ट्रक क्रमांक एमएच-30/एल-2977 के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से चलाते हुए गुरुकुल स्कूल की वैन क्रमांक एमएच-28/सी-5954 को जोरदार टक्कर मार दी. वैन को टक्कर मारने के बाद ट्रक सडक किनारे पेड से टकरा गया. इस हादसे में स्कूल वैन में सवार 12 छात्र घायल हो गये. साथ ही वैन का चालक और वाहक भी घायल हो गया. इस भीषण दुर्घटना में स्कूल वैन का भारी नुकसान हो गया. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि, यह दुर्घटना ट्रक चालक का गाडी पर से संतुलन बिगडने के कारण हुई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच गई. घायल छात्रों को तत्काल उपचार के लिए अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. संतप्त हुए नागरिकों ने दुर्घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और यातायात ठप कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि, ईटों के भारी परिवहन के कारण दुर्घटनाएं बढ गई है. पुलिस ने भीड को शांत कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पश्चात मामला शांत हुआ और बाधित हुआ यातायात सुचारु किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.