नई विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेतु खींचतान
9 विधायकों के दल के नेता पाटिल बने थे विरोधी पक्षनेता
* संख्याबल नहीं होने से क्या नार्वेकर घोषित करेंगे यह पद
नागपुर/दि. 11 – अब तक राज्य में मुख्यमंत्री पद की होड देखी गई. अब नेता प्रतिपक्ष पद के लिए खींचतान चल रही है. विपक्ष भूतकाल का उदाहरण देकर नेता प्रतिपक्ष का पद अवश्य नई विधानसभा में घोषित करने की मांग और अपेक्षा कर रहा है. वहीं कथित नियमानुसार किसी विपक्षी दल को विधानसभा की सदस्य संख्या के 10 प्रतिशत भी सीटें नहीं होने से नए स्पीकर यह पद घोषित करेंगे अथवा नहीं, इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है. विपक्षी नेता भूतकाल के उदाहरण दे रहे है. जिसमें शेतकरी कामगार पक्ष के दि. बा. पाटिल को केवल 9 सदस्य रहने पर भी नेता प्रतिपक्ष की श्रेणी देने का उल्लेख है.
* उद्धव सेना को आशा
अब तक मुख्यमंत्री पद के लिए दावा कर रही शिवसेना उबाठा को नेता प्रतिपक्ष मिलने की आशा दिखाई दे रही. पार्टी के नेता भास्कर जाधव ने कहा कि, विधान मंडल का कामकाज जिन नियमों से चलता है, उसमें नेता प्रतिपक्ष के लिए कोई मापदंड नहीं है. 28-29 सदस्य होने का आंकडा किसने और कहां से लाया यह सवाल भास्कर जाधव ने उपस्थित किया. जाधव ने कहा कि, ऐसा नियम है तो वह मुझे लाकर बताया जाए.
* विपक्षी गठबंधन का नेता
नई विधानसभा में विपक्ष मविआ में तीन दल शामिल है. शिवसेना उबाठा के 20, कांग्रेस के 16 और राकांपा शरद पवार के 10 सदस्य हैं. तीनों दल मिलकर एक विधायक दल बना लें और उसका नेता निर्वाचित किया जाए तो उसे सहज नेता प्रतिपक्ष पद प्राप्त होने की चर्चा कानून के जानकार कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि, विधानसभा चुनाव का गत 23 नवंबर को परिणाम घोषित होने के बाद से नेता प्रतिपक्ष को लेकर मीडिया में चर्चा चल रही है. विपक्ष के प्रमुख नेता भी यह मानकर चल रहे हैं कि, संयुक्त विधायक दल बने तो ही नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा किया जा सकता है अन्यथा किसी भी विरोधी दल के पास आवश्यक 29 सदस्य नहीं है.
* 20 से कम विधायक रहने पर भी नेता प्रतिपक्ष
समयावधि दिन नाम पार्टी विधायक
1962-1967 2190 कृष्णराव धुलप शेकाप 15
1967-1972 2191 कृष्णराव धुलप शेकाप 19
1972-1977 1941 दिनकर बालू पाटिल शेकाप 07
1977-1978 225 गणपतराव देशमुख शेकाप 13
1981-1982 373 बबनराव ढाकणे जनता पार्टी 17
1982-1983 356 दिनकर पाटिल शेकाप 09
1986-1987 347 निहाल अहमद जनता दल 17
1987-1988 391 एड. दत्ता पाटिल शेकाप 13
1988-1989 300 मृणाल गोरे जनता दल 20
1989- 1990 135 एड. दत्ता पाटिल शेकाप 13