महाराष्ट्र
तुकडोजी शिक्षा संस्थान कर सकेगा डागा अस्पताल का इस्तेमाल
स्वास्थ्य विभाग ने किया शासनादेश जारी
मुंबई/दि.2 – महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर के संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान को डागा स्मृति सरकारी महिला अस्पताल के 300 बिस्तरों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है. निजी संस्था संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान शैक्षणिक प्रयोजनार्थ अनुभव के लिए अस्पताल के बिस्तरों का इस्तेमाल कर सकेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में मंगलवार को शासनादेश जारी किया.
संत तुकडोजी महाराज शिक्षा संस्थान को हर दिन 150 रूपये प्रति बेड की दर से तीन साल के लिए अस्पताल के बिस्तरों के इस्तेमाल की स्वीकृती दी गई है. संस्थान को प्रति दिन 150 रूपये के बिस्तर शुल्क के अनुसार हर तिमाही के पहले महिने के प्रथम सप्ताह में तीन महिने के लिए अग्रीम शुल्क देना अनिवार्य होगा. यदि शुल्क का भुगतान नहीं किया गया तो यह व्यवस्था रद्द कर दी जाएगी. इस संबंध में सरकार फैसला ही अंतिम रहेगा.