महाराष्ट्र
तुलजापुर गढी ग्राप ने किया डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का अभिवादन

तुलजाापुर गढी/ दि.14 स्थानीय ग्रापं द्बारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक अभिवादन समारोह तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर मान्यवरों की उपस्थिति में महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन कर पुष्पमाला अपिर्र्त की. इस समय सरपंच संजीवनी इंगले, ग्राप सदस्य शहेनाज परवीन, दुर्गा कलस्कर, मजहर शेख, आशा वर्कर, मनीषा चिखलकर, मालती इंगले, रोजगार सेवक न्यानेश्वर कलस्कर, पुलिस पटिल सहित ग्राम वासी उपस्थित थे.