अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सिर पर पगडी, ललाट पर मुंडावल

रामटेक/ दि. 19- लोकसभा चुनाव का वोटिंग बढाने के लिए प्रशासन विविध स्तरों पर आवाहन और प्रयास कर रहा है. तेज धूप के बावजूद लोकशाही के प्रहरी वोट डालने सहर्ष बूथों पर पहुंच रहे है. ऐसे ही रामटेक में स्वप्निल डांगरे ने आज अपना विवाह रहने पर भी पहले वोट डालने का कर्तव्य निभाया. वह संबंधित बूथ पर वर के रूप में अर्थात सिर पर पगडी, तन पर शेरवानी, ललाट पर मुंडावल लगाए पहुंचा तो वहां मौजूद वोटर्स ने उसकी राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने की भावना को सराहा. स्वप्निल ने कहा कि उचित जनप्रतिनिधि चुनने उन्होंने वोट दिया है. उल्लेखनीय है कि देश की 102 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान करवाया जा रहा है. जिसमें पूर्व विदर्भ के पांच क्षेत्र रामटेक, भंडारा- गोंदिया, नागपुर, गडचिरोली-चिमूर और चंद्रपुर शामिल है. बडी संख्या में कई बडे नेताओं ने यहां अपना-अपना मताधिकार का उपयोग किया.

Related Articles

Back to top button