
अमरावती/दि.24 – गत रोज अंजनगांव बारी स्थित रामगिरी महाराज मंदिर परिसर से रोशन महेंद्रसिंग नाईक (34) नामक युवक का रक्तरंजित शव बरामद हुआ था. जिसके गले पर तेज धारदार हथियार से वार करने का निशान पाया गया था. ऐसे में हत्या का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरु की और मामले की समांतर जांच करते हुए शहर पुलिस आयुक्त के स्पेशल स्क्वॉड ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्होंने अपना अपराध कबूल भी कर लिया. इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आई कि, दोनों आरोपियों में से एक आरोपी रिश्ते में मृतक का जीजा है, जिसने मृतक की बहन के साथ अंतरजातिय विवाह किया था और मृतक द्वारा इसका हमेशा ही विरोध किए जाने की वजह से उसने इस हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया. पकडे गए आरोपियों के नाम रवि गंगाधर वानखडे (35, उदखेड पारडी, तह. जि. अमरावती) व दिनेश बंडू कुर्हाडकर (26, उदखेड पारडी, तह. जि. अमरावती) बताए गए है.
इस संदर्भ में दोनों आरोपियों द्वारा पकडे जाने के बाद पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक रवि वानखडे ने रोशन नाईक की बहन के साथ अंतरजातिय विवाह किया था और इस रिश्ते को रोशन नाईक ने कभी भी स्वीकार नहीं किया था. जिसके चलते रोशन नाईक का अपने माता-पिता व बहन सहित रवि वानखडे के साथ आए दिन झगडा हुआ करता था. साथ ही रोशन नाईक हमेशा ही शराब पीकर अपने माता-पिता को तकलीफ दिया करता था. ऐसे में आए दिन होनेवाले झगडे को खत्म करने के लिए रवि वानखडे ने अपने दोस्त दिनेश कुर्हाडकर के साथ मिलकर रोशन नाईक को रास्ते से हटा देने की योजना बनाई. जिसके मुताबिक दोनों ने रोशन नाईक को जमकर शराब पिलाई और फिर उसे पारडी के जंगल में ले जाकर उसके गले पर तेज धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही स्पेशल स्क्वॉड ने उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस थाने के हवाले किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर, अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा स्पेशल स्क्वॉड के प्रभारी पीआई आसाराम चोरमले के नेतृत्व में पीआई सीमा दातालकर, एएसआई यूसुफ सौदागर, पोहेकां छोटेलाल यादव, पोकां संजय भारसाकले, नईम बेग, आशीष डवले, रणजीत गावंडे, अमोल मनोहर, रामकृष्ण कांगले, रुपेश काले व चालक सूरज गाडे के पथक द्वारा की गई.