दुपहिया चोरी व सेंधमारी करने वाले दो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे
ग्रामीण अपराध शाखा ने लिया हिरासत में
अमरावती/दि.2– मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑरेंज सिटी लेआउट परिसर से विगत 28 जून को तडके हिरो स्प्लेंडर दुपहिया वाहन चुराये जाने से संबंधित मामले की जांच करते हुए ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने संदेह के आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया जिनके पास से चुराये गये दुपहिया वाहन को जब्त करने के साथ ही जिले के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी व सेंधमारी की वारदातों का भी पर्दाफाश किया. जिसके चलते दोनों आरोपी गिरफ्तार किये गये. पकडे गये आरोपियों के नाम विठ्ठल जानराव खामट (30, शेरपुर, तह. आष्टी, जि. वर्धा) तथा मंगेश तुलसीराम उईके (30, मोर्छी, तह. जि. छिंदवाडा मध्यप्रदेश) बताये गये है.
हिरासत में लिये जाने के बाद इन दोनों आरोपियों ने मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दुपहिया वाहन चोरी सहित चोरी व सेंधमारी की करीब 5 वारदातों को लेकर कबूली दी. जिसके उपरान्त दोनों आरोपियों के पास से हिरो स्प्लेंडर दुपहिया वाहन, दो किलो तांबे की तार व 1,180 रुपए नगद सहित 22,780 रुपयों का माल जब्त किया गया और दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए मोर्शी पुलिस स्टेशन के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नितिन चुलपार, पोहेकां रवींद्र बावणे, बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, भूषण पेठे, पंकज फाटे व चालक पोकां मंगेश मानमोडे के पथक द्वारा की गई.