दुपहिया की डिक्की से ढाई लाख रुपए उडाए
सिंदखेडराजा /दि. 1– शहर में जालना मार्ग पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने खडे दुपहिया वाहन की डिक्की से 2 लाख 50 हजार रुपए उडाने की घटना शुक्रवार 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे के दौरान घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक सिंदेखेडराजा तहसील में आनेवाले चिंचोली जहांगीर निवासी अनिल बाबूराव राठोड ने बाहरगांव शिक्षा ले रहे अपने बेटे की फीस भरने के लिए नकद रकम बैंक में जमा करने लाई थी. फीस भरने के पैसे बैंक में जमा करते समय बाकी की रकम ढाई लाख रुपए उसने अपने बैंक के सामने खडी की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी. यह पैसे गाडी में ही रहते अज्ञात चोर ने नजर रखकर तीन मिनट में ही वह पैसे डिक्की से उडा दिए. पैसे चोरी होने का पता चलते ही अनिल राठोड ने तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए शहर के सीसीटीवी कैमरे चेक किए. इसमें पल्सर मोटरसाइकिल पर एक अनजान व्यक्ति संदेहास्पद गतिविधियां करता दिखाई दिया. पुलिस ने उसकी सरगर्मी से तलाश शुरु की है.