नागपुर मोर्चे में ढाई हजार अधिकारी-कर्मी सहभागी
अमरावती के बिजली कार्यालय सूने-सूने
* महावितरण के निजीकरण का जबर्दस्त विरोध
अमरावती/ दि.23 – सरकारी बिजली कंपनी महावितरण के अमरावती के दफ्तर आज काफी हद तक सुनसान नजर आये. वजह थी कि, निजीकरण के विरोध में लगभग ढाई हजार अधिकारी और कर्मचारी नागपुर विधान मंडल पर निकाले गए मोर्चे में शामिल हुए. बिजली कंपनी के अनेक कामों का निजीकरण हो रहा है. इसके विरोध में विज कर्मचारी अभियंते, अधिकारी संघर्ष समिति ने यह मोर्चा आयोजित किया. सुबह 11 बजे नागपुर के इंदोरा चौक, कामठी रोड से निकला मोर्चा एलआईसी चौक होते हुए विधान मंडल पहुंचा. बिजली मंत्री को निवेदन दिया गया. निजीकरण के विरोध में पोस्टर, बैनर लेने के साथ मोर्चे में शामिल कर्मचारियों ने जमकर नारे भी लगाएं. विशाल मोर्चे में हजारों की संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और इंजीनियर रहने की जानकारी एक सूत्र ने अमरावती मंडल के साथ साझा की.
* दो बार बैठक विफल
बिजली कर्मचारियों के मोर्चे को रोकने ऊर्जा सचिव ने 22 दिसंबर को दो बार बैठक आहुत की. किंतु समय पर निमंत्रण मिलने से अधिकारी और कर्मचारी इस बैठक में नहीं पहुंच सके. जिसके कारण उसे रद्द करना पडा. अब बैठक में नहीं जाने का निर्णय भी कर्मचारियों ने कर लिया था. मोर्चे में सहभागी होने सैकडों अधिकारी और कर्मचारी वाहनों से नागपुर रवाना हुए.