महाराष्ट्रमुख्य समाचार
स्वास्थ्य भरती घोटाले में अमरावती व बीड से दो गिरफ्तार
मुख्य आरोपी निशीत गायकवाड का साथी चढा पुलिस के हत्थे
पुणे/दि.26– स्वास्थ्य महकमे की पदभरती परीक्षा के प्रश्नपत्र लिक करने के मामले में अमरावती जिले से वास्ता रखनेवाले एजेंट तथा मुख्य आरोपी निशीत वानखडे के साथीदार नितीन सुधाकर जेउरकर (46) सहित बीड जिले में रहनेवाले गोपीचंद रामकृष्ण सानप (28, वडझरी, तह. पाटोदा) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक गोपीचंद सानप स्वास्थ्य सेवक के तौर पर वर्धा जिले में नौकरी करता है और उसने पेपर लिक मामले में एजेंट के तौर पर काम करते हुए परीक्षार्थियों को इकठ्ठा कर उनसे परीक्षा के पूर्व पेपर देने हेतु पैसे लिये. वहीं नितीन जेउरकर ने पेपर लिक करने में सहायता की थी. इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पेपर लिक मामले में लिप्त लोगों में हडकंप मचा हुआ है.