महाराष्ट्र

नाबालिग लडकी की हत्या में मध्यप्रदेश के दो गिरफ्तार

हिंगोली / प्रतिनिधि दि.9 – कलमनुरी तहसील के कामठा फाटा शिवार के कुए में मिली नाबालिग की हत्या मामले में आखाडा बालापुर पुलिस के दल ने मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर से दो लोगों को कल सोमवार को हिरासत में लिया है.
राजस्थान के गुड्डू शहा उनके परिवार के साथ पिछले कुछ दिनों से कमलनुरी तहसील के कामठा फाटा पर रहने आये थे. यहां मनोरंजन का खेल कर वे परिवार का गुजरबसर करते थे. 22 फरवरी को रेश्मा गुड्डू शहा (9) यह नाबालिग लडकी अचानक लापता हुई. पश्चात कामठा फाटा शिवार के 33 केवी उपकेंद्र के पीछे रहने वाले एक कुए में रेश्मा की लाश पायी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेश्मा के सिर पर गंभीर चोट रहने की बात स्पष्ट हुई. जिससे पहले उसकी हत्या की गई ओर बाद में उसकी लाश कुए में फेंके जाने की बात प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुई. घटना के दो दिन बाद गुड्डू शहा के साथ रहने वाले दो लोग कामठा फाटा से फरार हो गए. इसी बीच पुलिस अधिक्षक राकेश कलासागर, सहायक पुलिस अधिक्षक सतीश देशमुख के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास टापरे के दल ने मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर से शफीक शहा व धर्मा जाधव को हिरासत में लिया है.

Back to top button