कारंजा /दि. 7 – कारंजा तहसील के खेर्डा जिरापुरे ग्राम की विवाहित महिला के हत्याकांड में रविवार 5 जनवरी को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कारंजा शहर पुलिस को सफलता मिली. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संदीप गायकवाड और किशोर उर्फ बाबू देवराव कोवे है. शारीरिक संबंध का विरोध करने से संतप्त हुए इन आरोपियों ने महिला की हत्या की, ऐसी कबूली आरोपियों ने दी है.
खेर्डा जिरापुरे ग्राम की सोनू लवलेश कोडापे (33) नामक महिला की 3 जनवरी को हत्या कर दी गई थी. उसका शव गांव के पास जंगल में खून से लथपथ बरामद हुआ था. इस प्रकरण में मृत महिला के पति लवलेश कोडापे (42) की शिकायत पर कारंजा शहर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जांच के दृष्टिकोन से चार पुलिस दल गठित कर उसे विभिन्न स्थानों पर भेजा गया. घटना के तीसरे दिन 5 जनवरी को पुलिस को सफलता मिली. घटना के बाद गांव में रहनेवाला संदीप गायकवाड फरार रहने की जानकारी मिली. उसके घर पर नजर रख और उसके घर के व्यक्ति का मोबाइल नंबर लेकर पुलिस ने उसके फोटो प्राप्त किए थे. 5 जनवरी को गोपनीय जानकारी के आधार पर संदीप गायकवाड मुंबई भागने के फिराक में था तब पुलिस ने जाल बिछाकर नांदुरा रेलवे स्टेशन के बाहर उसे पकड लिया. विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने खेर्डा जिरापुरे निवासी किशोर कोवे नामक युवक इस हत्या में शामिल रहने की जानकारी दी. उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
* शारीरिक संबंध का विरोध करने पर हत्या
दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. लेकिन मृतक महिला ने प्रतिकार करते हुए गांव में उनका नाम बताने की धमकी दी तब आरोपियों ने उसकी दराती से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.