महाराष्ट्र

बिना डॉक्टर की पर्ची के नींद की गोलियां बेचते दो गिरफ्तार

एएनसी ने की कार्रवाई

मुंबई/दि.21 – नशे के लिए लोगों को नींद की गोलियां बेचते दो आरोपियों को मुंबई पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शाहरुख शेख और अब्दूल्ला शेख बताए जा रहे हैं. पकडे गए आरोपियों से 33 लाख रुपए के टैबलेट बरामद किए गए हैं. नशा करने वालों में ‘बटन’ के नाम से जानी जाने वाली निट्रावेट-10 टैबलेट आरोपी गोवंडी, मानखुर्द, शिवाजी नगर इलाकों में लोगों को ज्यादा पैसे लेकर बेचते थे. जबकि दवा के लिए डॉक्टर की पर्ची जरुरी है. दवा के लिए डॉक्टर की पर्ची जरुरी है. दवा उन लोगों के लिए है जिन्हें नींद न आने या बेचैनी की शिकायत होती है. निट्रावेट-10 टैबलेट में निट्राजेपम नामक नशीला पदार्थ मिलाया जाता है. जिसके चलते नशा करने वालों में इसकी बडी मांग है.
ज्यादा सेवन से व्यक्ति हिंसक हो जाता है. इसके लगातार और ज्यादा सेवन से दिमाग पर असर पडता है. रक्ताचार बढ जाता है. व्यक्ति को छोटी-छोटी बातों पर इतना गुस्सा आता है कि, व्यक्ति हिंसक हो जाता है.

Related Articles

Back to top button