अमरावतीमहाराष्ट्र

एक ही दिन दो सगे भाईयों की मौत

अकोट /दि. 7– अकोला जिले के अकोट तहसील में आनेवाले शिवपुर ग्राम के दो सगे भाईयों की एक ही दिन मृत्यु होने की घटना सोमवार 6 जनवरी को घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक शिरपुर के बोंद्रे परिवार के विनोद रामराव बोंद्रे उर्फ बंडू नाना (55) यह रुग्णसेवक के रुप में पहचाने जाते थे. हर किसी के सुख-दुख में और विशेष रुप से बीमारी के समय ग्रामवासियों की सहायता के लि दौड पडते थे. लेकिन 6 जनवरी को सुबह बीमारी के कारण उनका शिवपुर में निधन हो गया. छोटे भाई की मृत्यु होने से अंतिम संस्कार के लिए आते समय बडे भाई संतोष रामराव बोंद्रे (60) यह चारपहिया वाहन से अकोला से परिवार के साथ शिवपुर की तरफ रवाना हुए. तब बीच रास्ते में चोहट्टा बाजार में दिल का दौरा पडा. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. शिवपुर में विनोद बोंद्रे पर अंतिम संस्कार किया गया. जबकि संतोष बोंद्रे का बेटा जर्मनी में रहने से उनकी आज अंत्येष्टि की गई.

Back to top button