महाराष्ट्र

गणपति विसर्जन के लिए गए दो भाई नदी में डूबे

नागझिरी मन नदी की घटना

शेगांव/ दि.३ – गणपति की प्रतिमा विसर्जन के लिए बालापुर नाका अकोला के दो भाई नागझिरी के मन नदी पर गए थे. इस समय नदी में डूब जाने के कारण दोनों भाईयों की मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना बीते मंगलवार के दोपहर घटी.

कल्पेश संजय आमले (२६) व रुपश संजय आमले (२५, दोनों बालापुर नाका, अकोला) यह मन नदी में डूबने के कारण मरने वाले भाईयों का नाम है. जानकारी के अनुसार दोनों गणपति प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए मन नदी पर गए. इस समय दोनों भाईयों को पानी की गहराई का अनुमान न होने के कारण वे दोनों भाई पानी में डूबने लगे. यह बात उपस्थित अन्य गणेश भक्तों के समझ आयी, जिससे वहां भगदड मच गई. सबसे पहले रुपेश को गणेश भक्तों ने बाहर निकाला. उसकी सांस शुरु हो इसके लिए पहले पंम्पिग करके देखा मगर कोई फायदा नहीं हुआ. उसके बाद कल्पेश की खोज शुरु की गई. शाम ६ बजे कल्पेश की लाश नदी से बाहर निकालने में सफलता मिली. उरल व शेगांव शहर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. उसके बाद लाश बाहर निकालने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. घटनास्थल उरल पुलिस थाना क्षेत्र में होने के कारण आगे की जांच उरल पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button