महाराष्ट्र

तालाब में नहाने के लिए उतरे दो बालकों की मौत

गढचिरोली जिले के मालेर ग्राम की घटना

चामोर्शी /दि.25  – दोपहर के समय खेत के आम खाकर घर की तरफ लौटते समय दो शालेय छात्रों को तालाब में स्नान करने का मन हुआ. तालाब में उतरने के बाद पानी का अनुमान न आने से दोनों की डुबकर मृत्यु हो गई. यह घटना चामोर्शी तहसील के कुनघाडा के निकट स्थित मालेर (मालगुजारी) ग्राम में बुधवार 23 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक बालकों के नाम मालेर ग्राम निवासी रजत संतोष माहुर्ले (13) और अस्तित्व संदीप मांदाडे (12) है.
जानकारी के मुताबिक गढचिरोली जिले के फिलहाल सभी शाला सुबह के सत्र में शुरु है. शाला के अवकाश के बाद विद्यार्थी गांव परिसर में खेलते है. वर्तमान में आम का मौसम रहने से बच्चे आम तोडने के लिए खेतों में जाते है. ऐसे में रजत माहुर्ले व अस्तित्व मांदाडे सहित 4 से 5 बालक शाला छुटने के बाद दोपहर के समय आम तोडने के लिए गांव से सटकर स्थित खेत में गये थे. आम तोडकर आते समय गांव से 200 मीटर दूरी पर स्थित तालाब में दोनों छात्र नहाने के लिए उतर गये. अन्य छात्र तालाब के तट पर खडे थे. तालाब में नहाते समय दोनों छात्रों को पानी की गहराई का अनुमान नहीं हुआ और दोनों डूब गये. तब तालाब के तट पर खडे विद्यार्थियों ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. लेकिन तब तक दोनों बालक डूब चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही चामोर्शी पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा. दोनों विद्यार्थियों के शव बाहर निकालकर कुनघाडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाये गये. पश्चात गढचिरोली जिला अस्पताल लाये गये. जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित करने के बाद पोस्टमार्टम किया गया.

* गांव में शोक
रजत माहुर्ले यह कुनघाडा रै. के विश्वशांति विद्यालय में कक्षा 7 वीं की शिक्षा ले रहा था. उसके पिता खेतिहर मजदूर है तथा अस्तित्व मांदाडे यह कक्षा 7 वीं में जिप प्राथमिक शाला मालेर में शिक्षा ले रहा था. इस घटना के कारण गांव में शोक व्याप्त है.

 

Back to top button