महाराष्ट्र
पतंग पकडने भाग रहे दो बालकों की कुएं में गिरने से मौत
अहिल्यानगर/ दि. 30– पतंग पकडने के लिए भागते समय दो बालकों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. शहर के निकट छत्रपति संभाजीनगर मार्ग के पोखर्डी शिवार में शुक्रवार की शाम 5.30 बजे के दौरान यह घटना घटित हुई.
जिले में लगातार दूसरे दिन इस तरह की दुर्घटना हुई है. गुरूवार को सावली विहिर खुर्द में 8 साल के बालक की पतंग उडाते समय कुएं में गिरने से मृत्यु हुई थी. पोखर्डी की घटना में मृत बालकों के नाम अनिकेत रतन आल्हाट (11) और दिनेश विशाल देठे (10) है. पोखर्डी गांव के पास ही चंद्रकांत सुंदर देठे का खेत है. वहां उनका कुआं है.