अकोलामहाराष्ट्र

दो शातीर चोर गिरफ्तार, चार दुपहिया जब्त

अकोला /दि.12– शहर में दुपहिया चोरी की हुई घटनाओंं में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से पुलिस ने चार दुपहिया वाहन जब्त किये है. यह कार्रवाई जुना शहर पुलिस ने की.
शिकायतकर्ता शेख शहजाद खान नजीर खान ने 19 फरवरी 2025 को अपनी दुपहिया रात के समय हमदा प्लॉट गली में खडी की थी. लेकिन सुबह मोटर साइकिल चोरी होने का पता चला. इस प्रकरण में उन्होंने जुना शहर थाने में शिकायत दर्ज की थी. लेकिन जांच में चोरी हुई दुपहिया नहीं मिली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच जारी रखी थी. जांच के दौरान दो बदमाश पुलिस के हाथ लग गये और उनके पास से चोरी की चार मोटर साइकिल बरामद हुई.

Back to top button