पुणे/दि.20– स्वास्थ्य सेवा व म्हाडा की पद भरती के प्रश्नपत्र लिखित परीक्षा से पहले लीक कर देने के मामले में पुणे पुलिस के हाथ अब काफी बडे सबूत लग रहे है. इस मामले में हिरासत में लिये गये महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे के घर से पुलिस ने पहले 90 लाख रूपये नकद सहित सोना बरामद किया था. वहीं अब सुपे के घर से करीब 2 करोड रूपयों की बेहिसाबी संपत्ति भी बरामद की गई है. ऐसे में अब धीरे-धीरे इस पूरे मामले का पर्दाफाश हो रहा है. हालांकि इसकी वजह से म्हाडा, टीईटी व सैन्य भरती की परीक्षाओं में काफी दिक्कतें आ रही है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त तुकाराम सुपे की गिरफ्तारी के साथ ही पुणे पुलिस ने पेपर लीक मामले का एक बडा रैकेट खोज निकाला है और इस मामले को लेकर चल रही जांच में काफी सनसनीखेज बातें सामने आ रही है. ऐसे में इस मामले में अब और कौन-कौन लोग जांच के लपेटे में आते है, इस ओर सभी की निगाहें लगी हुई है.