* 4.50 लाख का माल हुए थे फरार, एक की तलाश
हिंगोली/ दि.13– शहर के बियाणी नगर परिसर में 30 दिसंबर की दोपहर 3.30 बजे शिकायतकर्ता अंजली अविनाश कल्याणकर घर में अकेली थी. उनके घर के कमरे में दो अज्ञात व्यक्त हाथ में पिस्तौल लेकर घुसे और महिला व छोटे बच्चों के हाथपेैर बांधकर महिला के हाथ पर चाकू मारकर शिकायतकर्ता को घायल कर दिया. इतना ही नहीं तो सोने, चांदी के गहने, नगद रकम लूटकर ले गए. जिससे शहर में भय का वातावरण निर्माण हुआ. इस पर पुलिस अधिक्षक एम.राकेश कलासागर, सहायक पुलिस अधिक्षक यतिश देशमुख ने तहकीकात में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये. पुलिस उपनिरीक्षक शिवसांब घेवारे के नेतृत्व में एक विशेष पथक गठित किया गया. पुलिस की इस टीम ने कडी मशक्कत करते हुए आरोपी चंद्रकांत दिनकर काकडे (22, मानकेश्वर, तहसील जिंतुर) व नचिकेत राजकुमार वाघमारे (24, भोईपुरा, हिंगोली) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से दो पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, सोना चांदी के गहने ऐसे कुल 4 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद कर लिया है.
अपराध शाखा पुलिस की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी चंद्रकांत व नचिकेत ने डाका डाला है. उनमें से एक आरोपी फरार है. तब पुलिस ने चंद्रकांत काकडे को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि वह एक्सप्रेस बी पार्सल कंपनी का कर्मचारी है. पार्सल देने के लिए वह बियाणी नगर में अंजली कल्याणकर के घर हमेशा जाता था. वहां की उसे पूरी जानकारी थी. इसकी जानकारी उसने अपने दोस्त नचिकेत को दी और पिस्तौल का डर बताकर डाका डालने की योजना बनाई. 30 दिसंबर को उन्होंने डाका डाला. शिकायतकर्ता के हाथ पर हमला कर नगद सोने के गहने ऐसे 2 लाख 86 हजार रुपए का माल लूटकर ले गए. दूसरे आरोपी नचिकेत यह माल मध्यप्रदेश लेकर भाग जाने की बात बताई. जिसपर दूसरी टीम ने पीछा कर मध्यप्रदेश, मुंबई, पुणे ऐसा पीछा करते हुए नचिकेत वाघमारे को पकडा. अपराध में उपयोग की गई दो पिस्तोैल, एक जिंदा कारतूस, सोने के गहने, नगद रुपयों के अलावा आरोपियों ने घटना को अंजाम देते समय उपयोग की मोटरसाइकिल व मोबाइल ऐसे कुल 4 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.