दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव व त्यागी निवास शिलान्यास
श्री 1008 कल्याणकारी पार्श्वनाथ दिगंबर मंदिर में

* परतवाडा के महावीर मंडल का आयोजन
परतवाडा /दि.18- स्थानीय छोटा बाजार स्थित श्री 1008 कल्याणकारी पार्श्वनाथ दिगंबर मंदिर में श्री महावीर मंडल परतवाडा की तरफ से वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव व त्यागी निवास शिलान्यास धार्मिक कार्यक्रम का 16 व 17 मार्च को प. पू. आचार्य श्री 108 श्री विद्यासागर महाराज के शिष्य 108 श्री योगसागरजी व 108 सागरजी महाराज, 108 अक्षयसागर महाराज के मंगल आशीर्वाद से संपन्न हुआ.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पं. संजय सरस के सानिध्य में कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उल्हास क्षीरसागर, कुणाल पिंजरकर, राजेंद्र सावलकर, राजेंद्रकुमार काला, अक्षयकुमार वैद्य, दीपक पेंढारी, कमल पापडीवाल, ओमप्रकाश उदापुरकर की उपस्थिति में पुजा में इंद्र-इंद्रायनी के रुप में रेखा अक्षय वैद्य, भारती चेतन वैद्य, आरती वसंत क्षीरसागर, सुषमा अशोक मानेकर, स्नेहल आनंद वैद्य, विद्या नितेश उदापुरकर, सारिका गौरव वैद्य, सोनल रुपेश काला, अर्चना जयंत गडेकर, वैशाली अजय संगई, सुरेखा नितिन शहाकार, ज्योत्स्ना गोपाल धनुष्यकर, नंदा शरद पेंढारी, वर्षा अतुल कस्तुरे, अबोली प्रसाद रायबागकर, तृप्ति अमर अन्नदाते, साक्षी प्रज्वल रोम शामिल हुए थे. सुबह 6 बजे मंदिर में जिज्ञासा, गुरुआज्ञा, जल मंडल पूजा, घटयात्रा, ध्वजारोहण, मंडप शुद्धि, अभिषेक, नित्य पूजन, सकलीकरण, शिलान्यास विधि, मंडल प्रतिष्ठा, श्री आग मंडल विधान, वेदी शुद्धि, वेदी संस्कार, महाआरती, शास्त्र सभा, जाप अनुष्ठान, अभिषेक महायज्ञ आदि विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किये गये. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सकल दिगंबर जैन समाज शामिल हुआ था.