महाराष्ट्र

मानसून अधिवेशन से दो दिन पहले विस अध्यक्ष नाना पटोले पॉजीटीव

७ और ८ से विधानमंडल का होगा सत्र

मुंबई/दि.४– विधानमंडल के पावस अधिवेशन के दो दिन पहले ही विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले कोरोना पॉजीटिव पाए गए है. नाना पटोले को लक्षण पाए जाने पर उन्होंने कोरोना टेस्ट करायी थीं. जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी. आनेवाले ७ और ८ सितंबर को विधामंडल का अधिवेशन होने वाला है. अब नाना पटोले की गैरमौजूदगी में पावस अधिवेशन बगैर अध्यक्ष के चलाया जाएगा. विधानसभा के उपाध्यक्ष पावस अधिवेशन चलाएंगे.
इससे पहले मंत्री सुनील केदार की कोरोना टेस्ट पॉजीटिव पायी गयी थीं. सुनील केदार पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Back to top button