महाराष्ट्रवाशिम

कार और ट्रक की भिडंत में दो मृत, चार घायल

चालक को झपकी लगने से हुई भीषण दुर्घटना

वाशिम/दि.12- हिंदू हृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे एक्सप्रेस हाईवे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार 11 अप्रैल को हुई कार व ट्रक के बीच भिडंत में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. मृतक और जख्मी सभी वाशिम शहर के चंदनशिव परिवार के है. यह भीषण दुर्घटना शुक्रवार तडक 3 बजे के दौरान नागपुर कॉरिडोर पर चैनल नंबर-268/600 के पास हुई. इस भीषण दुर्घटना में मृतकों के नाम रतन चंदनशिव और गोपाल चंदनशिव नामक पिता-पुत्र है. जबकि घायलों में पुजा रतन चंदनशिव (29), राणी चंदनशिव (31), अर्चना चंदनशिव (68) का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक कार क्रमांक एमएच-11/8566 में सवार होकर सभी लोग पुणे से वाशिम के लिए जा रहे थे. तडके 3 बजे के दौरान चालक इडोले (27) को अचानक झपकी लग गई. इस कारण वाहन अनियंत्रित होकर सामने चल रहे आरजे-29/जीबी-2820 क्रमांक के ट्रक से भीड गया. इस भीषण सडक दुर्घटना में रतन चंदनशिव (70) और गोपाल चंदनशिव (32) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दोनों पिता-पुत्र थे. जबकि पुजा रतन चंदनशिव (29), राणी चंदनशिव (31), अर्चना चंदनशिव (68) गंभीर रुप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही समृद्धि महामार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहा मेहकर पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया. उपनिरीक्षक शैलेश पवार जमादार मुकेश जाधव, विष्णु गोलांडे व निवृत्ति सानप ने घायलों को ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पंचनामा कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाकर समृद्धि महामार्ग का यातायात सुचारु किया.

Back to top button