महाराष्ट्र

मुंबई मैराथॉन में दौडते समय दो की मौत

22 को अस्पताल में कराना पडा भर्ती

मुंबई /दि.23– हाल ही में हुई मुंबई मैराथॉन में दौडते समय दो लोगों की मौत हो गई. जिनके नाम सुव्रदीप बैनर्जी (40) व राजेंद्र बोरा (74) बताये गये है. साथ ही मैराथॉन में दौडते समय तबीयत बिगड जाने के चलते 22 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पडा है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता के सुव्रदीप बैनर्जी मैराथॉन में दौडते समय हाजी अली जंक्शन के पास गश खाकर गिर पडे. जिसके चलते बैनर्जी के सिर की बायी ओर गंभीर चोट लगी और रक्तस्त्राव होने लगा. साथ ही उनके बाये घुटने पर भी अच्छी खासी चोट आयी. पश्चात उन्हें पुलिस ने परंतु ही नायर अस्पताल में भर्ती कराया. परंतु तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. इसी तरह नदीमन प्वॉईंट परिसर में 74 वर्षीय राजेंद्र बोरा भी जमीन पर गिरे हुए मिले. जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके अलावा मैराथॉन में दौडते समय तबीयत बिगड जाने के चलते अन्य 22 लोगों को समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

Back to top button