बुलढाणामहाराष्ट्र
शॉर्टसर्किट के कारण दो विद्युत पोल को लगी आग
देऊलगांव राजा/दि. 11 – शहर के महात्मा फुले मार्ग के दो विद्युत पोल पर शॉर्टसर्किट के कारण भीषण आग लगी गई. यह घटना सोमवार 9 दिसंबर को तडके 4 बजे के दौरान घटित हुई. आग देखते ही देखते बढने के कारण नगरपालिका के दमकल विभाग ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में कर लिया. लेकिन वितरण कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर न पहुंचने से नागरिकों ने तीव्र रोष व्यक्त किया.
शहर के महात्मा फुले मार्ग पर स्थित खरिदी-बिक्री संघ के कार्यालय के सामने स्थित विद्युत पोल और उससे सटकर स्थित दूसरे पोल को सोमवार को तडके शॉर्टसर्किट के कारण आग लग गई. जोरदार आवाज होने से सुबह के समय परिसर के नागरिक नींद से उठकर बाहर आ गए. तब उन्हें विद्युत पोल पर आग लगी दिखाई दी.