284 फीट की उंचाई से गिरे दो किसानों की मौत
पुणे /दि.23– समिपस्थ इंदापुर तहसील अंतर्गत मिरा भीमा स्थिरीकरण प्रकल्प की करीब 300 फीट गहरी सुरंग में गिरने की वजह से दो किसानों की मौत हो गई. पश्चात इसकी जानकारी मिलते ही बचाव पथक ने देर रात सुरंग में उतरकर दोनों किसानों के शवों को बाहर निकाला. दोनों मृतकों की शिनाख्त काझड गांव निवासी अनिल बापुराव नरोटे व रतीलाल बलभीम नरोटे के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक काझडगांव की सीमा में नदी जोड प्रकल्प अंतर्गत चल रहे सुरंग के काम वाले स्थान पर दोनों ही लोग पानी क्रेन की सहायता से नीचे उतर रहे थे. लेकिन क्रेन बीच में ही टूट गई और दोनों लोग 274 फीट की उंचाई से गहरी सुरंग में जा गिरे. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. पता चला है कि, इस सुरंग में किसानों द्वारा पानी के लिए मोटरपंप डालकर रखी गई थी और पंप के जरिए पानी आना बंद हो जाने की वजह से दोनों उसे देखने के लिए वहां पहुंचे.