
अमरावती/दि.22– ग्रामीण अपराध शाखा ने दो घटनाओं में कार्रवाई करते हुए गांजे के दो व्यापारियों को लाख रुपए के माल सहित हिरासत में लिया. पहली कार्रवाई 21 फरवरी को अकोट पर कचरा डिपो के सामने की गई. जब गश्ती दल ने आरोपी गोपाल उत्तमराव फुसे (37, मालीपुरा, अंजनगांव सुर्जी) को तीन किलो गांजे के साथ पकडा. उससे 54 हजार रुपए का माल जब्त कर संबंधित कानून की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया.
दूसरी घटना अंजनगांव-देवनाथ मठ रोड पर स्मशानभूमि के गेट के सामने आरोपी संतोष गुंजावाले (29, वानखडे पेठ) को 3 किलो 868 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ धरा गया. आरोपी से 66 हजार का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में अंजनगांव के थानेदार प्रकाश अहिरे, उपनिरीक्षक संजय शिंदे, अमलदार त्र्यंबक मनोहर, सुनील महात्मे, सुधीर बावने, सैयद अजमत, नीलेश डांगोरे, दिनेश कनोजिया, सागर धापड, रितेश वानखडे, चालक संजय गेठे, जयसिंग चव्हाण, शुभम मारकंड आदि ने की.