महाराष्ट्र

बागी विधायकों की मदद के लिए आगे आए दो निर्दलिय विधायक

विधानसभा उपाध्यक्ष झिरवाल विधायकों की सदस्यता रद्द करने का नहीं ले सकते फैसला

* अग्रवाल व बालदी ने दाखिल किया अविश्वास प्रस्ताव
मुंबई/दि.25 – शिवसेना की ओर से बागी 17 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग के बाद भाजपा समर्थित दो निर्दलिय विधायक बागियों की मदद के लिए सामने आए हैं. गोंदिया सीट से निर्दलिय विधायक विनोद अग्रवाल और रायगढ की उरण सीट से निर्दलिय विधायक महेश बालदी ने शुक्रवार को विधानसभा उपाध्यक्ष को पत्र दिया है. दोनों निर्दलिय विधायकों का कहना है कि, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल को शिवसेना के बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने के बारे में फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ ही अविश्वास का प्रस्ताव लंबित है. पत्र में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के कई आदेशों का उल्लेख भी है. हमने केवल विधानसभा उपाध्यक्ष को यह बात याद दिलाई है. एक सवाल के जवाब में अग्रवाल ने दावा किया कि आने वाले समय में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की शिंदे गुट के विधायकों के समर्थन से सरकार बनने वाली है. हम उस सरकार को समर्थन देंगे.

Back to top button