अमरावतीमहाराष्ट्र

वाहन की टक्कर में दो घायल

अमरावती/दि.7– जिले में चांदूर रेल्वे और बेलोरा थाना क्षेत्र में घटित दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये.
चांदूर रेल्वे के एक पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरकर उमेश भोजराज बाबर (41) नामक युवक दुपहिया से जा रहा था, तब उसे एमएच-32/एक्स-0679 नंबर के वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में उमेश गंभीर रुप से घायल हो गया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इसी तरह की दूसरी दुर्घटना बेनोडा थाना क्षेत्र के मोर्शी से माणिकपुर फाटा के दौरान घटित हुई. सलीम इस्माइल शाह (41) यह एमएच-40/एजे-9985 क्रमांक की दुपहिया से काटोल जा रहा था, तब उसे एमएच-27/बीझेड-5725 क्रमांक की कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया. शिकायत की आधार पर बेनोडा पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button