बुलढाणामहाराष्ट्र

बाईक और टिप्पर की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

बुलढाणा जिले की घटना

* चालक वाहन लेकर फरार
बुलढाणा /दि. 18– शेगांव से वरगट बकाल मार्ग के संग्रामपुर तहसील के जस्तगांव फाटा के पास शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के दौरान बाईक और टिप्पर के बीच हुई भीषण दुर्घटना में दो दुपहिया सवारों की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया.
शेगांव तहसील के मनसगांव के तीन मजदूर तुअर की कटाई का काम निपटाकर घर लौट रहे थे. उस समय उन्होंने बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया. ओवरटेक करते समय दुपहिया तेज रफ्तार से जा रहे टिप्पर क्रमांक एमएच 28-बीबी-0875 से टकरा भीड गई. दुर्घटना के बाद दुपहिया टिप्पर के पीछे के चक्के में फंस गई. दुर्घटना में मनसगांव निवासी पुंजाजी बावने (40) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा संजय शालिग्राम बावने (46) गंभीर रुप से जख्मी अवस्था में टिप्पर के नीच फंस गया था. जबकि ज्ञानेश्वर कोटे यह सडक पर घायल अवस्था में पडा था. घटनास्थल पर इकठ्ठा हुए नागरिकों ने तत्काल संजय बावने को टिप्पर के नीचे बाहर निकाला और दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया. उपचार के दौरान संजय बावने की मृत्यु हो गई तथा ज्ञानेश्वर कोटे की हालत गंभीर बताई जाती है. उस पर अकोला के अस्पताल में उपचार जारी है. इस दुर्घटना के कारण मार्ग का यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया था.

* टिप्पर चालक फरार
दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक घटनास्थल से भाग गया. दुपहिया वाहन भी घटनास्थल से गायब रहने की चर्चा है. तामगांव पुलिस फरार टिप्पर चालक की तलाश कर रही है.

Back to top button