महाराष्ट्रयवतमाल

ईरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पुलिस रहने का दिखावा कर लूटपाट

दारव्हा/दि. 14– पुलिस रहने का दिखावा कर तहसील के कुंभारकिन्ही गांव के दुपहिया सवार से एक लाख रुपए के सोने के आभूषण लुटनेवाले दो लुटेरों को शुक्रवार 13 दिसंबर को दारव्हा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के नाम ठाणे जिले के अंबिवली पश्चिम निवासी समीर नौसीर सैयद (49) और जाहेद अली जावेद अली जाफरी (42) है.
शहर के कारंजा नाका से कुंभारकिन्ही निवासी छगन वेणू जाधव मोटर साइकिल से जा रहा था. ऐसे में दो लोगों ने उसे रोककर आचार संहिता है. सामने पुलिस की नाकाबंदी रहने का दिखावा किया और उसके हाथ की सोने की अंगूठी और गले से एक लाख रुपए मूल्य की सोने की चेन उडा ली थी. शुक्रवार को सुबह आर्णी मार्ग पर पुलिस उपनिरीक्षक शिवशंकर कायंदे, नारायण लावरे, विलास राठोड और सोहेल मिर्झा के दल ने इन दोनों बदमाशों को दबोच लिया. उनके पास पुलिस का फर्जी प्रमाणपत्र बरामद हुआ. पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने राज्य में अलग-अलग ठिकानों पर 15 से 16 घटनाओं को अंजाम देने की कबूली दी. विशेष यानी छगन जाधव को लुटनेवाले यही आरोपी थे. मामले की जांच दारव्हा पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button