महाराष्ट्र
दगडी चॉल पर बनेंगी दो बहुमंजिला इमारतें
मुंबई/दि.२२ – अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की आपराधिक गतिविधियों के गढ़ रहे भायखला इलाके के दगडी चॉल का पुनर्विकास किया जाएगा. शुक्रवार को अधिकारी ने बताया कि चॉल को गिराकर उसके स्थान पर 40 मंजिला दो इमारतें खड़ी की जाएगी. यह चॉल चार मंजिला है. इसमें 10 ढांचे हैं. इसमें 350 से अधिक किराएदार रहते हैं. इसका निर्माण कपड़ा मिल में काम करने वाले कर्मचारियों के रहने के लिए किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि चॉल के मूल किराएदार, जिन्होंने पूरी जिंदगी 120 वर्गफूट के घर में बिता दी, उन्हें बहुमंजिला इमारत में 450 वर्ग फुट में बना अपार्टमेंट मिलेगा. उन्होंने बताया कि इमारत के मालिक ने इसके पुनर्विकास का प्रस्ताव भेजा था जिसे महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने मंजूर कर लिया है.